बीएचयू अस्पताल के इस विभाग में हुई युवती के साथ छेड़खानी,पुलिस जांच पड़ताल…….
वाराणसी। महामना की बगिया को लगातार अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने बदनाम करने का मन बनाया है या यूं कहें बदनाम किया जा रहा है। इन भ्रष्टाचारियों को शायद यह नहीं पता कि महामना ने किस तरह से भिक्षाटन करने के बाद बीएचयू की स्थापना की थी। जो महामना की बगिया का नाम खराब करता है उनके जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है। शायद यही वजह है की बीएचयू के भ्रष्ट अधिकारी ,कर्मचारी समेत अन्य लोग अंत समय पूरा हिसाब देकर जाते हैं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर कारनामा सामने आया है। जहां देर रात एक युवती के साथ सरसुन्दरलाल अस्पताल के गेस्ट्रोलॉजी का वार्ड कर्मचारी ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया।पीड़िता के तहरीर पर पुलिस अपनी पुरानी परंपरा (जांच पड़ताल) में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएचयू गैस्ट्रो विभाग का मामला है। जहां विभाग के एक कर्मचारी ने युवती के साथ छेड़खानी की।
अब देखने वाली बात यह होगी की जांच में दोषी पर कार्रवाई होती है या फिर क्लीन चिट दी जाती है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जिसके बाद जानकारी दी जाएगी एवं कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामले को साझा करेगी।
इस मामले पर जनवार्ता की टीम ने विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेश यादव से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो छुट्टी पर होने की बात बताते हुए अपनी बातों को रखा।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि मैं छुट्टी पर हूं,चीफ प्रॉक्टर से बात कीजिये ।
जब टीम ने चीफ प्रॉक्टर से बात किया तो उन्होंने बताया कि गाजीपुर के मरीज के साथ उनके परिजनों में एक युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि गैस्ट्रो नर्सिंग स्टाफ ने उसके साथ छेड़खानी की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।