शराब पीकर नदी पार करने में गई जान

शराब पीकर नदी पार करने में गई जान
ख़बर को शेयर करे

 कपसेठी थाना क्षेत्र के धौकल गंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सरहद पर स्थित जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव के पास बसुही नदी में रविवार की शाम डूबे मजदूर के शव को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव के पास से मंगलवार की दोपहर मे बरामद कर लिया इस बीच मृतक का शव बसूही नदी से बहता हुआ वरुणा नदी में आ गया और नदी के तेज बहाव के साथ घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर तक बहता चला गया जहां से शव बरामद किया गया।


बताया जाता है कि राजू सिंह निवासी चीरू थाना हेरहंस जनपद लातेहार झारखंड अपने दोस्त जयराम सिंह के साथ कोचारी गांव स्थित मुर्गी पालन केंद्र पर काम करता था रविवार को अपने दोस्त के साथ कपसेठी थाना क्षेत्र के धौकलगंज बाजार में खरीदारी करने आया था। आरोप है कि वहां दोनों ठेके पर जमकर शराब पीये और नशे की हालत में नदी तैरकर पार करने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच राजू सिंह डूब गया सूचना मिलने के बाद से ही सुरेरी एवं कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को ढूंढने का प्रयास की सफलता। शव नहीं मिली तो सोमवार की सुबह इस कार्य में एनडीआरएफ की टीम लगाई गई। सोमवार देर शाम तक सफलता नहीं मिली तो मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने शव को जंसा थाना के सतनपुर गांव के पास देखा 


जब तक पुलिस और टीम के लोग मौके पर पहुंचते तब तक शव पानी में बहता हुआ आगे तेंदूई गांव स्थित डिह बाबा के मंदिर के पास पहुंच गया। जहां नदी का पाट टेढ़ा होने के कारण शव किनारे लग गया। फिलहाल मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। जंसा पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है ।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में टुकड़ों में बंटा ड्राइवर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *