बैंक खाते से हुई 1.52 करोड़ की लेनदेन:चीन में बैठे जालसाज आपरेट कर रहे थे अकाउंट

बैंक खाते से हुई 1.52 करोड़ की लेनदेन:चीन में बैठे जालसाज आपरेट कर रहे थे अकाउंट
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्राइवेट बैंक की ब्रांच में पिता-पुत्र का खाता खुलवाकर 1.52 करोड़ की लेनदेन की गई है। पता चला है कि एक सप्ताह में ही दोनों के खाते से इतनी बड़ी रकम की लेनदेन हुई है। दोनों खाते में एक हजार से अधिक बैंक खातों से UPI के जरिये ये रुपये मंगाए गए और केरल और कनार्टक भेजे गए।

शुरुआती जांच में इस पूरे मामले में चीन कनेक्शन सामने आया है। वहीं, पुलिस इसे साइबर फ्रॉड भी मानकर जांच कर रही है। फिलहाल साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर पुलिस ने अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नाई को पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग सौंपी है।

जून 2022 में खुला था अकाउंट
गोरखनाथ इलाके के शांतिपुरम निवासी सच्चिदानंद दूबे ने SSP को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जून 2022 में एक रिश्तेदार ने सहूलियत की बात कहकर प्राइवेट बैंक में बचत खाता खोलने का सुझाव दिया। उसी रिश्तेदार ने बैंक ले जाकर एक महिला कर्मचारी से मुलाकात कराई।

महिला कर्मचारी ने बचत खाता खोलने के फायदे बताते हुए कहा कि अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज यहां मिलेगा। खाता खोलने की प्रक्रिया महिला कर्मचारी ने पूरी करके सच्चिदानंद और उनके बेटे अभिनंदन का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज ले लिए।

अकाउंट खोलकर नहीं की केाई लेनदेन
खाता खुलने के बाद पिता-पुत्र ने कोई लेनदेन नहीं किया। इस बीच 30 सितंबर को अधिकारी सच्चिदानंद के घर पहुंचे और बताया कि एक सप्ताह में दोनों खाते से करीब 1.52 करोड़ करने की लेनदेन हुई है। रुपये कहां से आए और किसको भेजे गए, इस बारे में पूछताछ करने लगे।

इसे भी पढ़े   बजट से पहले निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान,नहीं बढ़ाया गया टैक्स

खाते से लेनदेन की जानकारी सच्चिदानंद को भी नहीं थी लिहाजा वे लोग 10 अक्तूबर को पुलिस के पास पहुंचे। SSP ने CO गोरखनाथ को मामले की जांच सौंपी है।

निकोलस और काइल्स कर रहे थे खाते का संचालन
पुलिस की जांच में पता चला कि सच्चिदानंद दूबे और उनके बेटे अभिनंदन के बैंक खाते का संचालन निकोलस और काइल्स नाम के व्यक्ति कर रहे थे। खाते में दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर जोड़कर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट किया गया था, जिसके जरिए यह लेनदेन हो रहा था।

बैंक में खाता खुलवाने वाले रिश्तेदार से पूछताछ में पता चला कि इंटरनेट बैंकिंग के जरिये लेनदेन करने वाले निकोलस और काइल्स को वह केवल नाम से जानता है, उनसे कभी मुलाकात नहीं है। वे दोनों चीन की एक कंपनी से जुड़े हैं।

पुलिस को मिला 250 पेज का बैंक स्टेटमेंट
शिकायकर्ता ने पुलिस को अपने खाते से हुई लेनदेन का 250 से अधिक पेज का स्टेटमेंट दिया है। स्टेटमेंट देखने के बाद पुलिस को पता चला कि एक हजार से अधिक बैंक खातों से यूपीआई के जरिए पिता-पुत्र के खातों में रुपये मंगाने के बाद केरल, कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में भेजे गए हैं। अधिकांश रुपये जोसेफ नाम के व्यक्ति के खाते में भेजे गए हैं। जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

साइबर एक्सपर्ट कर रहे जांच
SP सिटी, कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा,साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में काफी खातों से लेनदेन की बात सामने आई है। ज्यादातर रकम दक्षिण भारत के राज्यों में भेजी गई है।

इसे भी पढ़े   अकाल तख्त एक्सप्रेस में शराबी टीटीई ने महिला पर की पेशाब, गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *