कल चंद्रग्रहण पर काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट 3 घंटे तो संकट मोचन मंदिर के कपाट 10 घंटे रहेंगे बंद

कल चंद्रग्रहण पर काशी विश्वनाथ मंदिर  के कपाट 3 घंटे तो संकट मोचन मंदिर के कपाट 10 घंटे रहेंगे बंद
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के दौरान कल यानि मंगलवार को काशी के मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में गर्भगृह से लेकर परिसर के सभी विग्रहों के मंदिरों के कपाट तीन घंटे तक बंद रहेंगे। वहीं अन्नपूर्णा मंदिर का कपाट चार घंटे और श्री संकटमोचन मंदिर के कपाट लगभग 10 घंटे बंद रहेंगे।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा की शाम 5.10 बजे से शाम 6.19 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए दोपहर 3.30 बजे से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही अन्य सभी विग्रहों के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे। शाम को 6.30 बजे उग्रह पूजा के बाद मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएग

अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि मां अन्नपूर्णा मंदिर का कपाट मंगलवार को अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगा। ग्रहण पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे।

संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने बताया कि मंगलवार को खग्रास चंदग्रहण है। इसका सूतक काल नौ घंटे पूर्व का होता है। इसलिए मंदिर के कपाट सुबह 8.10 पर बंद हो जाएगा और शाम को मोक्ष के बाद मंदिर खुलेगा। 

 श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का स्थापना दिवस सोमवार को वैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर मनाया जाएगा। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का तुलसी सहस्त्रार्चन किया जाएगा। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बाबा विश्वनाथ मंदिर में तुलसी दल से सहस्त्रार्चन होगा। इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ का आयोजन होगा। इसके बाद 21 ब्राह्मणों का सम्मान भी मंदिर में किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   काशी विश्वनाथ मंदिर में चढ़ावे को लेकर घालमेल करने के मामले में डीएम ने की जाँच शुरू

यह पर्व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वैकुंठ चतुर्दशी के दिन भोग आरती के उपरांत प्रथम विश्वनाथ जी का व द्वितीय वैकुंठ जी का षोडशोपचार पूजन होगा। तीन से पांच बजे के बीच 51 किलोग्राम लड्डू का भोग लगाकर दर्शनार्थियों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *