कोरोना और डेंगू के लक्षण दोनों है समान जाने कैसे
नई दिल्ली। इस वक्त कोरोना वायरस, डेंगू और वायु प्रदूषण ने मिलकर हम सभी की सेहत के लिए जानलेवा स्थिति पैदा की हुई है। खासतौर पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में, जहां वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है और नवंबर में डेंगू के 295 मामले आए हैं। डेंगू और कोविड के कई लक्षण एक जैसे होते हैं, जैसे बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द और बदन दर्द। तो ऐसे में इनमें फर्क को कैसे समझा जा सकता है?
- म्यूकोसल ब्लीडिंग
- सांस लेने में तकलीफ
- थकावट या बेचैनी
- लिवर के आकार का बढ़ जाना
- सांस लेने में तकलीफ
- लगातार सीने में दर्द या सीने में दबाव महसूस होना
- उलझन होना
- जगे रहने में दिक्कत आना
- होंठों या चेहरे का नीला पड़ना
डेंगू से संक्रमित होने के 3 से 10 दिनों में मरीज़ को लक्षण दिख सकते हैं। वहीं, कोविड के मामले में 14 दिन तक लग सकते हैं। वैसे आमतौर पर संक्रमण की चपेट में आने के बाद लक्षण 4 से 5 दिन में दिखने लगते हैं।
इन दोनों संक्रमणों में बुखार अलग तरह का आता है। कोविड में आमतौर पर बुखार हल्का या उसस थोड़ा ज़्यादा होता है। जिसे डॉक्टर की बताई गई दवाओं, हेल्दी डाइट और हाइड्रेशन से घर पर ही मैनेज किया जा सकता है। वहीं, डेंगू के मामले में बुखार काफी तेज़ देखा जाता है, जिसके लिए फौरन मेडिकल हेल्प की ज़रूरत पड़ती है। इसके अलावा डेंगू में बुखार लगातार रहता है, जबकि कोविड में आता जाता रहता है।
इन दोनों बीमारियों के कई ऐसे लक्षण हैं, जो एक जैसे हैं। यहां तक कि डॉक्टर भी सिर्फ लक्षणों को देखकर इन्फेक्शन का कारण नहीं बता सकते। इसलिए हमेशा कोविड और डेंगू का टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है, ताकि संक्रमण की पुष्टि की जा सके।