दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर bjp और aap पार्टी एक दूसरे पर हमलावर

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर bjp और aap पार्टी एक दूसरे पर हमलावर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। बीजेपी आम आदमी पार्टी पर एट स्टिंग का हवाला देते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। संबित पात्रा ने कहा कि आप भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। केजरीवाल के कई दिग्गजों का स्टिंग हुआ है। आप नेता बिंदू श्रीराम ने स्टिंग ऑपरेशन किया है। रोहिणी के वार्ड 54 से बिंदू को टिकट का वादा था टिकट के बदले 80 लाख रुपये मांगे थे।

दिल्ली के लोगों को लुटा जा रहा है- भाजपा विधायक 

स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जनता ने देखा की कट्टर ईमानदार वाले कितने कट्टर भ्रष्टाचारी हैं। इसी स्टिंग में दिनेश श्राफ ने ये भी बताया कि विधानसभा चुनाव में भी पैसे का खेल हुआ। नगर निगम के साथ- साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी टिकटें बेची गई थीं। आप पार्टी ने टिकट खरीदने दलाल भेजे हुए हैं। दिल्ली के लोगों को लूटा जा रहा है। भाजपा विधायक ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो पैसा दे सकता है सिर्फ उसे ही टिकट मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की मांग करते हैं।  ACB  इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बेटी होने पर 50000 रूपये,स्नातक तक पढाई फ्री,मेघालय के लिए bjp का घोषणा पत्र जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *