वाराणसी में एनकाउंटर करने वाली टीम को डीजीपी देंगे प्रशंसा चिन्ह

वाराणसी में एनकाउंटर करने वाली टीम को  डीजीपी देंगे प्रशंसा चिन्ह
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी । वाराणसी में दरोगा को गोली मार कर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों का एनकाउंटर करने वाली टीम को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है। वाराणसी के निवर्तमान पुलिस आयुकत ए सतीश गणेश को भी प्रशस्ति  पत्र दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 8 नवंबर को वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र में उप निरीक्षक अजय यादव को गोली मारकर उसकी सरकारी पिस्टल छीन ली थी। इस मामले का खुलासा करते हुए वाराणसी की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस ने मिलकर पिस्टल लूटने वाले दो बदमाश रजनीश और मनीष को एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया था।

इस एनकाउंटर में शामिल टीम को डीजीपी ने सम्मानित करते हुए कमंडेशन डिस्क प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर से सम्मानित करने का फैसला किया है। इसमें बड़ागांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार द्विवेदी को प्लेटिनम, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय, सर्विलांस सेल के कांस्टेबिल दिवाकर वत्स और संतोष यादव को गोल्ड डिस्क दिया जाएगा।

इसके अलावा उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, राज कुमार पांडेय, प्रशांत पांडेय, सत्यम यादव, हेड कांस्टेबिल उमेश सिंह, राकेश सिंह, कांस्टेबिल सूरज सिंह, नीरज मौर्य, विरेंद्र यादव, शिवबाबू, मृत्युंजय सिंह, बालमुकुंद मौर्य, आशीष सिंह, कमल कुमार प्रजापति, मोहित गुप्ता और संगम यादव को सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी के जनरल स्टाफ आफिसर एन रविंदर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   प्रभास की 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद जारी,राम मंदिर के पुजारी ने की तत्काल बैन की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *