ख़बर को शेयर करे

नीतीश सीएम तो तेजस्‍वी बने डिप्‍टी सीएम, बीजेपी ने बनाई समारोह से दूरी

पटना,बिहार में बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) की नई सरकार के मुख्‍यमंत्री तो तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उपमुख्‍यमंत्री (Dy.CM) के रूप में शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने बुधवार को दोपहर दो बजे उन्‍हें शपथ दिलाई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहा। बीजेपी ने नीतीश कुमार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ने को विश्‍वासघात बताते हुए इसके खिलाफ सभी जिला मुख्‍यालयों में धरना-प्रदर्शन किया है।
CM Nitish Oath Ceremony LIVE UPDATE:

  • 02:21 PM, 10 Aug 2022महागठबंधन की सरकार बनने पर बोलीं राबड़ी देवीमहागठबंधन की सरकार बनने के बाद राबड़ी देवी ने इसे बिहार के लिए अच्‍छा बताया। बहु राजश्री को लेकर कहा कि उसके घर में आने के बाद सरकार बनी है।
  • 02:17 PM, 10 Aug 2022शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी को लेकर खूब बोले नीतीशमुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के शपथ ग्रहण के बाद समारोह संपन्‍न हुआ। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे साथ बीजेपी ने जो भी किया, वह ठीक नहीं था। इस कारण बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में आने का फैसला करना पड़ा।
  • 02:13 PM, 10 Aug 2022तेजस्‍वी यादव ने ने ली उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथतेजस्‍वी यादव ने उपमुख्‍यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया।
  • 02:08 PM, 10 Aug 2022नीतीश बने मुख्‍यमंत्री, तेजस्‍वी ले रहे उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथनीतीश कुमार ने मुख्‍यमंत्री पद का शपथ ग्रहण कर लिया। अब तेजस्‍वी यादव उपमुख्‍यमंत्री पद का शपथ ले रहे हैं।
  • 02:02 PM, 10 Aug 2022शपथ ग्रहण के मंच पर पहुंचे राज्‍यपाल फागू चौहानशपथ ग्रहण के मंच पर पहुंचे राज्‍यपाल फागू चौहान। अब शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह।
  • 01:55 PM, 10 Aug 2022शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे नीतीश कुमारशपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार पहुंचे। तेजस्‍वी पहले से हैं मौजूद। समारोह में राबड़ी देवी अपनी बहु राजश्री के साथ उपस्थित हैं। अब शपथ ग्रहण समारोह में कुछ मिनटों का इंतजार बचा है
इसे भी पढ़े   बाहुबली विजय मिश्रा को तीन साल के लिए हुआ जेल


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *