ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

गाजीपुर। सादात-सैदपुर मार्ग पर ग्राम शिशुआपार के पास शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर थाने भिजवाया। उधर घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

थाना क्षेत्र के ग्राम सवास निवासी स्व. रामबचन उर्फ बचनू गोंड़ का पुत्र सुनील गोंड़ (31) अपनी पत्नी सुनीता (29) को बाइक से लेकर दोपहर दो बजे के करीब सादात बाजार आ रहा था। इस दरम्यान ग्राम शिशुआपार के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से दोनों बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़े। दोनों के सिर में गम्भीर चोट लगी। काफी अधिक रक्तस्राव के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शव को थाने भिजवाया। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई। भीड़ में से किसी ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए सवास निवासी परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची मृतक की माता सुखिया देवी सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक की मां सुखिया देवी से मिली तहरीर के आधार पर मौके से ट्रक को कब्जे में लेते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़े   संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,जहर खिलाकर मारने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *