50 हजार का इनामिया जालसाज चढ़ा एसटीएफ गोरखपुर के हत्थे

50 हजार का इनामिया जालसाज चढ़ा एसटीएफ गोरखपुर के हत्थे

कोरोना काल में मृत भाई के नाम पर जमीन बेचनकर वर्षों से था फरार

गोरखपुर/देवरिया (जनवार्ता)उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने देवरिया जिले के चर्चित जालसाजी प्रकरण में 50,000 हजार रुपए के इनामिया राजेश मोहन पांडेय को  गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के अनुसार, राजेश मोहन पांडेय, निवासी रेल विहार कॉलोनी, फेस-1, गोरखपुर, वर्ष 2022 से थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया में दर्ज जालसाजी के मुकदमे में वांछित था। उस पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी के समय वह हुमायुंपुरा उत्तरी, दरोगा मस्जिद के पास कहीं भागने की फिराक में था, तभी एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

एसटीएफ द्वारा जारी बयान में बताया गया कि अभियुक्त ने कोरोना काल (2019-20) में अपने जीवित भाई को मृत घोषित कर उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचना स्वीकार किया। इसके बाद वर्ष 2021 में अपने पिता के मकान के फर्जी कागज़ात बनाकर उसे भी बेच डाला, जिस पर गोरखपुर के चिलुआताल थाने में भी मुकदमा दर्ज है।

इन मुकदमों के बाद अभियुक्त फरार हो गया था और पुलिस द्वारा उसकी संपत्ति कुर्क कर दी गई थी, जिसके बाद उस पर मफरूरी का मामला भी दर्ज हुआ और इनामी घोषित किया गया।

एसटीएफ टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, विद्यासागर, मुख्य आरक्षी आलोक पांडेय, अमित कुमार सिंह, स्वरूप पांडेय और चालक कुमदेश शामिल रहे ।

#50हज़ार_का_इनामी_गिरफ्त

#देवरिया_की_जमीन_ठगी

#फर्जी_वारिस_बना

#धरती_का_धोखेबाज़_पकड़ा

#मकान_पर_भी_जालसाज़ी





इसे भी पढ़े   ऑपरेशन ‘महादेव’ : पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *