ऑपरेशन ‘महादेव’ : पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर

ऑपरेशन ‘महादेव’ : पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर

श्रीनगर के हरवन इलाके में सेना की कार्रवाई

श्रीनगर (जनवार्ता)| जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना ने आतंक के मास्टरमाइंड पर करारा वार करते हुए ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ शहर के हरवन इलाके में स्थित जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच घने जंगलों में हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकियों में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल है।

सोमवार सुबह करीब 11 बजे सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी इलाके में नियमित गश्त पर थी। तभी जवानों की नजर तीन संदिग्ध आतंकियों पर पड़ी। कुछ ही पलों में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब आतंकियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों आतंकी मारे गए। अब तक की जानकारी के अनुसार, इलाके में कोई अन्य आतंकी नहीं बचा है, हालांकि सेना और सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अब भी जारी है।

इस मुठभेड़ को सेना ने बड़ी सफलता माना है क्योंकि मारा गया आतंकवादी मूसा वही है, जो अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। इस हमले में सेना और पुलिस की वर्दी पहने आतंकियों ने टूरिस्ट बसों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

इसे भी पढ़े   BSNL के 2 नए प्लान,58 रुपए में रोजाना मिलेगा 2GB Data, Jio, Airtel, Voda की चिंता बढ़ी

लगभग तीन महीने की खामोशी के बाद आज सेना ने ऑपरेशन महादेव के जरिये उस हमले का जवाब दिया है, जिसने देश को झकझोर दिया था। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन बेहद सुनियोजित और खुफिया इनपुट्स पर आधारित था। ऑपरेशन के सफल होने के बाद इलाके में शांति बहाल रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।

स्थानीय प्रशासन और सेना के सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई आतंक के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम कदम है और आने वाले दिनों में घाटी में सक्रिय अन्य मॉड्यूल्स पर भी इसी तरह की निर्णायक कार्रवाई की जाएगी ।

#OperationMahadev
#PahalgamAttack
#TerrorMastermindKilled
#JammuKashmirNews
#IndianArmy
#SurgicalStrike
#AntiTerrorOperation
#KashmirEncounter
#MusaTerroristKilled
#SecurityForcesSuccess
#TerrorFreeKashmir
#HarwanEncounter
#PahalgamRevenge
#PakistaniTerrorists
#TouristAttack
#MahadevRidge
#ZabarwanEncounter
#IndianArmyRocks
#TerrorismEnds
#KashmirUpdates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *