11% उछल गया डीसीएक्स सिस्टम्स का शेयर,जानिए क्या करती है कंपनी

11% उछल गया डीसीएक्स सिस्टम्स का शेयर,जानिए क्या करती है कंपनी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर में 10.70% की शानदार उछाल देखने को मिली। साथ ही शेयर ने बीएसई पर 353.80 रुपये के ताजा 52 हफ्ते के उच्च स्तर को छुआ है। इसके अलावा,शेयर वॉल्यूम 1.69 गुना से अधिक बढ़ गई है। कंपनी का वर्तमान बाजार पूंजीकरण 3,428.85 करोड़ रुपये है। साल 2011 में स्थापित DCX Systems Ltd सिस्टम इंटीग्रेशन,केबल और वायर हार्नेसिंग के क्षेत्रों में काम करती है। एक दशक के अनुभव के साथ कंपनी इन रणनीतिक क्षेत्रों में व्यापक सोल्यूशंस और सर्विसेज प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रही है।


कंपनी ने साल-दर-साल राजस्व में 77.78% की ग्रोथ दर्ज की है। यह पिछले साल की समान अवधि के 173.88 करोड़ रुपये की तुलना में 309.12 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। FY24 की पहली तिमाही से राजस्व में 81.73% की शानदार तिमाही-दर-तिमाही ग्रोथ हुई है। कंपनी का Q1 FY24 में रेवेन्यू 170.10 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का EBIT 30.64 करोड़ रुपये था,जो Q2 FY23 की तुलना में 93.37% की ग्रोथ है। एक साल पहले की समान अवधि में EBIT 15.85 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही (Q1 FY24) में EBIT 18.71 करोड़ रुपये रहा था।

Q2 FY24 में कंपनी के PAT में भी शानदार ग्रोथ हुई है। यह 20.41 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो Q2 FY23 के 7.87 करोड़ रुपये के PAT से 159.28% की ग्रोथ दर्शाता है। PAT मार्जिन में भी सकारात्मक बदलाव आया, जो Q2 FY23 के 4.53% से बढ़कर Q2 FY24 में 6.60% हो गया।

इसे भी पढ़े   जौनपुर में जुड़वा बच्चों की हत्या कर मां ने की खुदकुशी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *