जानलेवा ठंड से बीते 8 दिनों में 114 की हार्ट अटैक से मौत, कम उम्र वालों की भी जा रही जान
कानपुर | शीतलहर के चलते बीते आठ दिनों में शहर और आस-पास के जिलों के 114 हृदय रोगी हार्ट अटैक से दम तोड़ चुके हैं। लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान 51 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 63 मरीज हार्ट अटैक पड़ने के बाद मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचे। एक से आठ जनवरी के बीच हृदय रोग संस्थान की ओपीडी और इमरजेंसी में कुल 5,273 मरीज समस्या लेकर आए। रविवार को भी यहां इलाज के दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई, जबकि 11 मरीजों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही सांसें थम चुकी थीं।
हृदय रोग संस्थान के निदेशक डा. विनय कृष्ण ने बताया कि हाइपरटेंशन, मधुमेह और दिल की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए कड़ाके की सर्दी जानलेवा साबित हो रही है। इनमें उम्रदराज व्यक्ति ही नहीं युवाओं की भी काफी संख्या है।
कम उम्र वालों की भी जा रही जान
आयुवर्ग मृतक
40 से कम 19
40-60 36
60 से अधिक 59
(आंकड़े एक से आठ जनवरी के बीच के हैं।)
सात दिनों में 373 मरीज भर्ती, 218 का हुआ आपरेशन
पिछले सात दिनों में हृदय रोग संस्थान में 373 मरीजों को भर्ती किया गया। इसमें 218 मरीज ऐसे रहे जिनका आपरेशन किया गया, जबकि 114 लोगों की जान चली गई। निदेशक के मुताबिक, पिछले वर्षों में एक सप्ताह में यह मौत का सर्वाधिक आंकड़ा हो सकता है।