4 कुंतल गांजा के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार,माल बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। क्राइम ब्रांच व थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार कुंतल तीन कि.ग्रा. गाँजा व घटना में प्रयुक्त एक इंडिगो कार UP 65BN3795 व एक ट्रक UP63T6896 को बरामद किया गया। इस मामले का खुलासा बुधवार को नवीन सभागार पुलिस लाइन में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक व उसके आगे चल रही एक इंडिगो कर जो बनारस की तरफ से आ रही है गांजा लदा हुआ है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम ने मिल्कीपुर कपसेठी मार्ग पर बैरकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग करना शुरू हुआ। जहाँ कुछ देर बाद कछवां रोड की तरफ से आती हुई एक इंडिगो कार व एक ट्रक को चेक किया गया तो दोनों वाहनों से चार कुंतल तीन किलो अवैध गाँजा (कीमत लगभग 30 लाख रुपये) बरामद हुआ। इस दौरान कुल पांच अभियुक्त राजकुमार शुक्ला निवासी ग्राम अनेई बड़ागांव , विनोद निवासी ग्राम बलिहार बक्सर बिहार , गोपाल सिंह निवासी ग्राम बलिहार बक्सर बिहार , राघव महतो निवासी ग्राम सेरघाटी गया बिहार, विंध्याचल बहेलिया निवासी ग्राम पवई औरंगाबाद बिहार को मौके से गिरफ्तार किया गया। वही गाँजा व घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार UP 65BN3795 व एक ट्रक UP63T6896 को कब्जे में लिया गया। जहाँ मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन में क्राइम ब्रांच व मिर्जामुराद पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।