5 प्लेयर्स ने बनाए T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन,लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज शामिल
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का ऐसा महाकुंभ है,जहां हमें चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। जब बल्लेबाज गेंद को सीमा रेखा पार करता है, तो दर्शक उत्साहित होते हैं। टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का ही खेल माना जाता है। आज हम बात करेंगे उन 5 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। खास बात ये है लिस्ट में दो धाकड़ भारतीय शामिल हैं।
महेला जयवर्धने दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 54 शतक दर्ज हैं। टी20 वर्ल्ड कप में महेला ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शानदार शतक शामिल है। वे टी20 वर्ल्ड कप में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
क्रिकेट को देखने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसने क्रिस गेल का नाम ना सुना हो। क्रिस गेल को फैंस यूनीवर्स बॉस के नाम से बुलाते है। उनके खड़े-खड़े छक्के लगाने की कला से हर कोई वाकिफ है। टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 33 मैचों में 965 रन बनाए हैं,वो टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
तिलकरत्ने दिलाशान श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 35 मैचों में 897 रन बनाए हैं। दिल स्कूप नाम का स्ट्रोक दिलशान ने ही ईजाद किया था। दिलशान की क्लासिक बल्लेबाजी दर्शकों को बहुत ही लुभाती थी। फिलहाल ये क्रिकेटर रिटायरमेंट ले चुका है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले 33 मैचों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 8 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा ने साल 2007 से हर टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है।