मलाशय में रखकर शारजाह से लाया 633 ग्राम सोना

मलाशय में रखकर शारजाह से लाया 633 ग्राम सोना
ख़बर को शेयर करे

एक युवक शारजाह से मलाशय में छिपाकर 633 ग्राम सोना लेकर आया। जिसकी कीमत 38 लाख रुपये बताई गई है। चेकिंग के दौरान आरोपी की हरकत संदिग्ध लगी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने उसे पकड़ लिया। 

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शनिवार की रात तस्करी का सोना बरामद किया गया है। 633 ग्राम सोना मलाशय में छिपाकर और कैप्सूल में रखकर लाया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 38 लाख रुपये बताई गई है। 

सोने का मूल्य 50 लाख रुपये से कम था, इसलिए जरूरी औपचारिकता के बाद यात्री को छोड़ दिया गया। सोना जब्त कर लिया गया है। कस्टम के मुताबिक, शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट एआई 184 शनिवार की रात आठ बजे एयरपोर्ट पहुंची। एक-एक यात्री की जांच की जा रही थी। 

इसी बीच चौबेपुर निवासी संदीप की गतिविधि संदिग्ध लगी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कैप्सूल के माध्यम से मलाशय में रखे सोने की पुष्टि हुई। सोना बरामद कर लिया किया गया। आरोपी ने बताया कि वह जुलाई में टूरिस्ट वीजा पर नौकरी करने के लिए शारजाह गया था। 

वीजा समाप्त होने और नौकरी नहीं मिलने पर कुछ लोगों से मदद मांगी थी। उन लोगों ने टिकट और अपना सामान पहुंचाने की बात कही थी। यह भी कहा था कि पकड़े नहीं जाओगे। 

शारजाह से सोना तस्करी का बड़ा खेल
सोना तस्करी का बड़ा खेल शारजाह से चल रहा है। जनवरी से अब तक तस्करी का सोना कई बार बरामद किया जा चुका है। यह चौथा मामला है, जब मलाशय से सोना बरामद किया गया। हाल ही में डीआरआई ने भदोही और वाराणसी से करीब 18 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था।

इसे भी पढ़े   अग्रिम हॉस्पिटल में अत्याधुनिक विशेष सुविधाएं उपलब्ध,गरीबों का सस्ता इलाज

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *