10 साल में 9900% रिटर्न,इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 10 लाख

10 साल में 9900% रिटर्न,इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 10 लाख
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक होते हैं, जिन्हें मल्टीबैगर कहा जाता है। ये स्टॉक कम समय में अपने इन्वेस्टर्स को मोटा रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बीते 10 सालों में 9,900 फीसदी का रिटर्न दिया है और इस तरह से महज 10 हजार रुपये के निवेश को 10 लाख रुपये बना दिया है।

लगातार दिया शानदार रिटर्न
हम बात कर रहे हैं राइस मिलिंग कंपनी जीआरएम ओवरसीज की। इस शेयर ने लगातार अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है। बीते 3 सालों में इसके भाव में करीब 2,500 फीसदी की तेजी आई है, जबकि 5 सालों का रिटर्न करीब 1,100 फीसदी है।

इतनी है कंपनी की वैल्यू
जीआरएम ओवरसीज एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण अभी करीब 1,032 करोड़ रुपये है। कंपनी ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड बासमती चावल की मिलिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में है। कंपनी चावल का कारोबार घरेलू बाजार में तो करती ही है, साथ ही साथ कई विदेशी बाजारों में यहां से चावल का निर्यात भी करती है।

ऐसा है शेयरहोल्डिंग पैटर्न
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो सबसे ज्यादा 71.72 फीसदी हिस्सेदारी के साथ प्रवर्तकों का नंबर आता है। वहीं पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास कंपनी के बाकी 28.28 फीसदी शेयर हैं। कंपनी में रिटेल इन्वेस्टर्स के पास करीब 10.35 फीसदी शेयर हैं, जबकि विदेशी निवेशकों के पास महज 0.07 फीसदी हिस्सेदारी है।

कई गुणा बढ़ी कंपनी की बिक्री
बीते कुछ सालों के दौरान जीआरएम ओवरसीज की बिक्री कई गुणा बढ़ी है। वित्त वर्ष 2021-13 में जहां कंपनी की बिक्री 270 करोड़ रुपये थी, वह अब 2022-23 में बढ़कर 1,379 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा भी महज 2.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 63 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।

इसे भी पढ़े   दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम, टोल प्लाजा पर लगी लंबी-लंबी लाइनें

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *