करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मचा कोहराम

करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मचा कोहराम
ख़बर को शेयर करे

संतकबीरनगर जिले में बुधवार को महुली क्षेत्र के नटवां गांव में टेंट का पाइप उतारते समय करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आस-पास के लोग जुट गए। लोग मजदूर को लेकर सीएचसी नाथनगर पहुंचे, जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुकुंदपुर निवासी धर्मराज प्रजापति (27) पुत्र राम भजन गांव के ही एक व्यक्ति के टेंट हाउस पर काम करता था। बुधवार की दोपहर वह नटवां गांव में टेंट के लिए लगा लोहे का पाइप उतार रहा था। जहां टेंट लगा था, उसी के ऊपर से हाई वोल्टेज की सप्लाई भी गई थी। जिससे लोहे का पाइप छू गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करंट लगने के बाद मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया था। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोग उसे सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

परिजनों ने बताया कि दो साल पहले युवक शादी हुई थी। युवक की मां,पत्नी, भाई बहन का रो- रो कर बुरा हाल है। घटना से गांव के लोग स्तब्ध रहे।

 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   कश्मीर में हिंसा पर भाजपा की चुप्पी क्यों ? गृहमंत्री इस्तीफा दें- अजय राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *