‘भारत के साथ चाहते हैं अच्छे रिश्ते’,बोले नेपाल के नए प्रधानमंत्री प्रचंड

‘भारत के साथ चाहते हैं अच्छे रिश्ते’,बोले नेपाल के नए प्रधानमंत्री प्रचंड
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। मैं भारत के खिलाफ नहीं हूं, पुराने विवाद भुलाकर आगे बढ़ेंगे।

नेपाल की हालिया चुनाव पर उन्होंने कहा कि नेपाल की राजनीतिक पार्टियों में संघर्ष भी है और एकता का चरित्र भी है। पीएम प्रचंड ने कहा कि जो जनादेश रहा है, उसके हिसाब से ही देश में सरकार बनी है. जनता चाहती थी कि सब मिलकर काम करे इसलिए मिलकर सरकार बनाई है। हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी। संविधान के हिसाब से सरकार काम करेगी।

पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि पीएम चुने जाने पर मुझे सबसे पहले भारत के राजदूत ने बधाई थी। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी और भारत व नेपाल के संबंधों को और मजबूत करने की बात कही। पीएम मोदी सबसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मुझे बधाई दी।

उन्होंने कहा कि पीएम बनने के बाद एबीपी न्यूज़ पर ही मैं सबसे पहले इंटरव्यू भी दे रहा हूं। पुष्प कमल दहल प्रचंड तीसरी बार नेपाल के पीएम बने हैं। पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली की पार्टी ने उनको समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जब मैं पिछली बार भारत गया था तो तब भी हमारी दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने को लेकर बात हुई थी। दोनों देश आपस में अच्छे संबंध चाहते हैं।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सावरकर पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गाँधी,राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराएंगे एफआईआर-रणजीत सावरकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *