Big Breaking-मिर्ज़ापुर:चैंबर में जज को लगी गोली
Big Breaking-मिर्ज़ापुर
मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिला कचहरी में चैंबर में जज को लगी गोली।पैर में गोली लगने से जज घायल।
-कचहरी में अपने चेंबर में बैठे एडीजे को गराऊन पहनते समय दुर्घटनावश उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर जमीन पर गिरी।जिसकी वजह से चली गोली जज के पैर में लगी।
-घायल जज को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जिला अस्पताल में चल रहा जज का ईलाज।जज की हालत ठीक है।
-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि किया।एसपी ने कहा पुलिस जांच कर रही है।मामले की जांच के लिए एडीएम और एसपी सिटी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया।