मसाबा गुप्ता सत्यादीप मिश्रा संग शादी के बंधन में बंध गई
नई दिल्ली । फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता अपने बायफ्रेंड और एक्टर सत्यादीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इन दोनों स्टार्स ने 27 जनवरी के दिन एक निजी समारोह में शादी कर ली। इस कपल ने अपने रिश्ते को बेहद निजी रखा और परिवार व दोस्तों की मौजूदगी में ही विवाह कर लिया। मसाबा क्योंकि फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, इसलिए उनकी वेडिंग ड्रेस का ट्रेंडी होना किसी के लिए आश्चर्य की बात नहीं है।
ब्लश पिंक लहंगे-चोली में मसाबा चमक रही थीं। यह लहंगा उन्होंने खुद डिज़ाइन किया था, जिसकी साथ दो अलग रंग के दुपट्टे भी हैं। उन्होंने इसके साथ लेयर्ड नेकल्स पहना था और मेकअप को कम से कम रखा था। मसाबा का हल्का ग्लैम लुक गर्मी की शादी के लिए पर्फेक्ट है। हालांकि, उनके इस पूरे लुक में सबकी नज़रें हाथों की चेन या जूलरी पर नहीं थीं, बल्कि उनकी हेयर एक्सेसरी पर थीं। मसाबा ने बालों में पारंपरिक सूरज और चांद वाली हेयर एक्सेसरी पहनी थी, जो आमतौर पर दक्षिण भारतीय दुल्हनें पहनती हैं।
दुल्हनों के लिए सूर्य और चंद्रमा हेयर एक्सेसरी का महत्व क्या है?
भरतनाट्यम नर्तक अपने मंच प्रदर्शन के दौरान पारंपरिक रूप से सूर्य चंद्र आभूषण पहनते हैं। आमतौर पर सूर्य को दायीं ओर और चंद्रमा को बायीं ओर पहना जाता है। दक्षिण भारतीय दुल्हनें, मुख्य रूप से तमिल दुल्हनें सूर्य और चंद्रमा के आभूषण पहनती हैं।
परंपरागत रूप से, सूर्य आत्मा पर और चंद्रमा भावनाओं को नियंत्रण रखता है। ऐसा माना जाता है कि जो दुल्हनें अपनी शादी में इस आभूषण को पहनती हैं, वे सूर्ज की तरह चमकती हैं और चांद की तरह अपनी भावनाओं को संतुलित रख पाती हैं, ताकि खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी का स्वागत किया जा सके।