दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम, टोल प्लाजा पर लगी लंबी-लंबी लाइनें

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम, टोल प्लाजा पर लगी लंबी-लंबी लाइनें
ख़बर को शेयर करे

हापुड़ । यदि आप दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाजियाबाद-मसूरी, डासना और पिलखुवा होते हुए जाने या आने का कार्यक्रम बना रहे है, तो संभल कर बनाएं। शुक्रवार की सुबह से ही राजमार्ग पर भीषण जाम है। हापुड़ के पिलखुला-छिजारसी टोल प्लाजा से वाहनों का डायवर्जन के चलते शुक्रवार सुबह से ही राजमार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है।

पिलखुला-छिजारसी टोल प्लाजा पर डायवर्जन की वजह से बड़े वाहनों को रोक दिया गया है, जिससे यातायात व्यव्स्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हालात यह है कि एक बार जाम में फंसने के बाद घंटों तक रुकना पड़ सकता है। पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू कराने के प्रयास में जुटी है। देर शाम तक व्यवस्था में सुधार होने की संभावना है।

टोल प्लाजा पर लगी लंबी कतार
लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुभारंभ के चलते जिला अमरोहा में बड़े वाहनों के प्रवेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी है। ऐसे में स्थिति न बिगड़े, इसके लिए दिल्ली, गाजियाबाद की तरफ से आ रहे बड़े वाहनों ट्रक, मैटाडोर, टैंकर आदि को छिजारसी टोल प्लाजा के आसपास रोक दिया गया है। सुबह 5 बजे से वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे बड़े वाहनों की लाइन लंबी होने के चलते हाईवे पर जाम के हालात बन गए। टोल प्लाजा से गाजियाबाद और हापुड़ की तरफ टोल प्लाजा तक वाहनों की कतार लगी है।

हापुड़ की तरफ से आ रहे निजी वाहनों को धौलाना कट से निकाला जा रहा है। जो आगे जाकर गांव धौलाना से मसूरी-गुलावठी मार्ग से होते मसूरी गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। जबकि गाजियाबाद से आ रहे निजी वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से निकाला जा रहा है।

इसे भी पढ़े   'रोहित शर्मा और विराट कोहली अकेले आपको विश्‍व कप नहीं दिला सकते हैं', कपिल देव का बेबाक बयान

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि बड़े वाहनों को रोकने के चलते हाईवे पर जाम के हालात है। यातायात सुचारू रखने के लिए बीच-बीच में कम संख्या में बड़े वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *