होली के पहले ही मीरजापुर को मिलेगा सौगात

होली के पहले ही मीरजापुर को मिलेगा सौगात
ख़बर को शेयर करे

मार्च के प्रथम सप्ताह में ट्रामा सेन्टर होगा शुरू

मिर्जापुर। मेडिकल कालेज बनने के बाद जिले में स्वास्थ्य को विभाग की ओर से लगातार कार्य किये जा रहे है। इस बार होली के पहले व मार्च के प्रथम सप्ताह में ट्रामा सेन्टर शुरू कर दिया जायेगा। जिसका उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल करेगी। इस आशय की जानकारी मेडिकल कालेज के प्राचार्य आरवी कमल ने दी।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने बताया कि ट्रामा सेन्टर शुरू व इमरेजी वार्ड जो 30 बेड का होगा। उसको मार्च के प्रथम सप्ताह में जनता को सौंप दिया जायेगा। इसमें डाॅक्टरो व स्वास्थ्य की टीम को तीन सिफटो में ड्यूटी लगाया जायेगा। अभी तक जिले में इमरेजी वार्ड मण्डलीय चिकित्सालय में ही चलाया जा रहा था और गंम्भीर हालात होने पर दूसरे शहरों के लिए रेफर कर दिया जाता था। लेकिन अब शहरवासियों को यह जानकर खुशी होगा कि काफी समय से बन्द ट्रामा सेन्टर अब शुरू होने जा रहा है। इससे मरीजों की दूसरे शहरों की दौड़ बचेगी। इसका लाभ मण्डल के दोनों जिले सोनभद्र व भदोही के अलावा मध्य प्रदेश व बिहार की सीमा तक रहने वाले लोगों को भी मिलेगा।

         उन्होने ने बताया कि अब जिले में जल्द न स्टाफ नर्सो व डाॅक्टरों की कमी नही झूझना नही पड़ेगा। उसी दौर में 50 स्टाफ नर्सो की नियुक्ति पहले ही किया जा चुका है और अब ट्रामा सेन्टर व इमरेजी वार्ड में रोग के स्पेशलिस्ट की ही डियूटी लगाई जायेगी। मेडिकल कालेज की देन है कि डेगू के दौर में 2672 मरीजों का सफल उपचार किया गया है केवल 26 मरीजों को ही रेफर किया गया है लेकिन अब ट्रामा सेन्टर शुरू हो जाने के अब किसी भी मरीज को रेफर नही किया जा सकेगा। यह एक गौरव की बात है। 

        मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मेडिकल कालेज बन जाने के बाद अब जिले में जिला अस्पताल का अस्तित्व खत्म हो जायेगा। इसके लिए 22 फरवरी को प्रमुख सचिव की बैठक में जिन जिलों में मेडिकल कालेज बनाये गये उन जिलों को अलग से नया जिला संयुक्त चिकित्सालय बनाने की कवायद तेज करने को निर्देशित किया गया है। इसके लिए अब विभाग की ओर से प्रत्येक विधानसभा में जमीन तलाशने का काम तेज कर दिया गया है। जमीन मिलने के बाद 200 बेड का नया अस्पताल की निर्माण शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा।

ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   काशी में संगीत के महाकुंभ का आगाज, संकट मोचन संगीत समारोह में जसबीर जस्सी ने बांधा समां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *