पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में घायल, पिस्टल, कारतूस समेत कई चीजें बरामद
जौनपुर | जौनपुर में चंदवक थाना क्षेत्र के बाबा वन हरिहरपुर में गोमती नदी के पास जांच के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहा बदमाश गुरुवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। उसके पास से पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस, खोखा और चोरी की बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जौनपुर और आजमगढ़ में लूट सहित कुल मिलाकर 12 मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि चंदवक थाना प्रभारी बुधवार की रात में हरिहरपुर मार्ग पर गश्त और जांच कर रहे थे। उसी समय निरीक्षक अपराध द्वारा सूचना दी गई कि गोमती नदी पुल के पास जांच के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करके एक बाइक सवार आरोपी फरार हो गया है। उसी सूचना के आधार पुलिस बाबा वन हरिहरपुर के समीप पहुंची तभी करीब तीन सौ मीटर पहले ही ढलान पर सामने से आ रहे बाइक सवार ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे छोड़ भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने जब भागते हुए व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने फायरिंग कर दी।
पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्यवाही में आरोपी को गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अभिषेक सिंह निवासी ब्राह्मणपुर थाना चंदवक बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर कई मुकदमें दर्ज हैं। वह हिस्ट्रीशीटर भी है। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह असलहे का कारोबार करता था। घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो कारतूस, दो खोखा व चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंदक विजयशंकर सिंह, निरीक्षक अपराध नाकेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।