विराट को आउट करने के लिए अमित मिश्रा ने तोड़ा बड़ा नियम,क्या अब लगेगा बैन?
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार को हुए मैच में फैंस को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। आखिरी ओवर तक हुए इस रोमांचक मुकाबले को LSG ने एक रन से जीत लिया। इस बीच मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इसपर बड़ा विवाद खड़ा हो रहा है।
दरअसल,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा बॉल फेंकने से पहले थूक का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ICC ने गेंद पर लार इस्तेमाल करने पर बैन लगाया था। अब सवाल ये उठता है कि मिश्रा ने आईसीसी के नियम का उल्लंघन किया है और ऐसा है ट उनपर क्या एक्शन लिया जाएगा।
मिश्रा ने तोड़े नियम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और LSG के गेंदबाजों को बैकफुट पर डाल दिया। इस बीच उन्होंने IPL करियर का 46वां अर्धशतक पूरा किया। ऐसा लग रहा था कि किंग कोहली आज शतक जड़ने के मूड में हैं लेकिन अमित मिश्रा ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और उन्हें कैच आउट कराया।
अब मैच के बाद वायरल हो रहे वीडियो पर RCB फैंस भड़क गए हैं और उनका कहना है कि अमित मिश्रा ने कोहली को आउट करने के लिए आईसीसी के नियम की धज्जियां उड़ा दी। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने बस बॉल पर ग्रिप बनाने के लिए ऐसा किया था। देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल गवार्निंग काउंसिल और बीसीसीआई इसपर क्या एक्शन लेती है।