वाराणसी में आज से शुरू हुई G-20 की बैठक, 15 फीट की पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

वाराणसी में आज से शुरू हुई G-20 की बैठक, 15 फीट की पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में जी 20 (G-20 Meeting) की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंच गए है. 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक वाराणसी में होने वाली इस बैठक से पहले मेहमानों के स्वागत के लिए जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. संकट मोचन संगीत सामारोह में भी इसकी झलक दिखाई दी. कलाकारों ने 15 फीट लम्बे और 7 फीट चौड़े कैनवास पर जी 20 देशों के झंडे के साथ उनके राष्ट्र प्रमुख की तस्वीर को उकेरा गया हैं.

15 आर्टिस्ट ने 5 दिन में इस पेंटिंग को तैयार किया है. इस पेंटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी है जो सभी जी-20 देशों के राष्ट्र प्रमुख का हाथ जोड़कर स्वागत करते दिख रहे है. जी-20 की थीम पर आधारित ये पेंटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है और हर कोई इसकी खूबसूरती की निहार रहा है.

8 से 10 घंटे तक कि है मेहनत
कलाकार अनिल शर्मा के अलावा सुनील विश्वकर्मा और कौशलेश कुमार सहित अन्य कलाकारों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. अनिल शर्मा ने बताया कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की थीम को लेकर इस पेंटिंग को बनाया गया है और इसके लिए कलाकारों ने हर दिन 8-10 घंटे मेहनत कर इसे बनाया है.

तीन दिन होगा मंथन
दरअसल, जी 20 देशों के तमाम डेलिगेस्ट 3 तीनों तक यहां एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रूप के कृषि वैज्ञानिक यहां मंथन करेंगे. इस बैठक को लेकर पूरे शहर को सजाया गया है.सजावट ऐसी है जिसे देख हर कोई इसकी खूबसूरती को बस देखता ही रह जाए. बता दें कि अप्रैल के बाद मई, जून और अगस्त में भी यहां इसकी बैठक प्रस्तावित है. बता दें कि G-20 के अंतर्गत प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की बैठक (एमएसीएस) तीन दिवसीय बैठक सोमवार से वाराणसी में शुरू हो गई है. इस बैठक के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने संबोधित किया. यह सम्मेलन वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल 2023 तक आयोजित है.

इसे भी पढ़े   अराजक तत्वों ने तोड़ी शिव प्रतिमा: सुबह पूजा करने गए श्रद्धालु तो नजारा देखकर रह गए दंग

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *