अपहरण के बाद 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, गंगा पार रेत में दबा मिला शव
वाराणसी | जैतपुरा थाना क्षेत्र के लद्धनपुरा निवासी बुनकर हफीजुर्रहमान के बेटे मोहम्मद अनस (12) का अपहरण कर रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा उस पार रेत में गड्ढा खोद कर दबा दिया गया। पिता की शिकायत के आधार पर सक्रिय हुई कमिश्नरेट की पुलिस ने रविवार को घटना का खुलासा कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान नागकुंआ के सगे भाई फैजान अहमद उर्फ अजगर व मोहम्मद गुफरान के रूप में हुई है। दोनों मृत बालक के पिता हफीजुर्रहमान के घर के पास रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें: डीएवी कॉलेज परिसर में बदमाशों ने क्रिकेट कोच को मारी गोली , सुबह-सुबह वारदात से हड़कंप
कर्ज चुकाने के लिए वारदात
आरोपियों की निशानदेही पर ही बालक का शव बरामद किया गया। दोनों को कर्ज चुकाने के लिए पैसे की जरूरत थी। फिरौती के लिए अनस का अपहरण किया, फिर पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, लद्धनपुरा निवासी बुनकर हफीजुर्रहमान का बेटा अनस शनिवार की रात करीब आठ बजे अपने घर के समीप नागकुंआ स्थित मैदान में खेल रहा था।
ये भी पढ़ें: 26 वर्ष बीते, लेकिन बनारस के रूंगटा परिवार को नहीं मिला न्याय, शव तक नहीं मिला था
इसके बाद वह नहीं दिखा। इससे परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात नौ बजे हफीजुर्रहमान के पास फोन आया कि आपका बच्चा हमारे पास है। उसे अभी भेज रहे हैं। वह इंतजार करते हुए अनस की खोजबीन करते रहे, लेकिन वह घर नहीं आया। इस पर हफीजुर्रहमान ने जैतपुरा थाने जाकर अनस के अपहरण के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसे भी पुलिस को दे दिया।
अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने नागकुंआ स्थित मैदान के समीप के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की तो अनस दो युवकों के साथ जाता दिखा। दोनों युवकों की फोटो स्थानीय लोगों को दिखाई गई तो उनकी पहचान फैजान और गुफरान के रूप में हुई। दोनों को उनके मुहल्ले से ही पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गए। दोनों की निशानदेही पर बच्चे का शव गंगा की रेत से बरामद किया गया। वारदात में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली गई है। मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
पुलिस टीम को मिलेगा 50 हजार का नकद पुरस्कार
बालक के अपहरण व उसकी हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसका एलान पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने किया है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा 24 घंटे के भीतर किया है।