Apple iphone की बिक्री डेढ़ फीसद बढ़ी
नई दिल्ली | अमेरिकी टेक जाइंट एपल ने बिते गुरुवार को अप्रैल 1 तिमाही के लिए रेवेन्यू और प्रॉफिट के बारें में जानकारी दी। कंपनी ने बताया की यह आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए हैं। मार्केट वैल्यू के हिसाब से अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी एपल के शेयरों के दामों में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन होगा बेहतर
एपल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन चालू तिमाही में और अच्छा आएगा, क्योंकि सप्लाई चेन में सुधार हुआ है। कंपनी ने अप्रैल 1 तिमाही के नतीजों से पहले चालू तिमाही में ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन में अच्छे नतीजे नहीं आने का अनुमान लगाया था।
2.5 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
रेफिनेटिव के आंकड़ों के अनुसार, एपल ने कहा कि 1 अप्रैल को समाप्त हुई उसकी दूसरी तिमाही की बिक्री 2.5 प्रतिशत गिरकर 94.8 बिलियन डॉलर (लगभग 7,74,400 करोड़ रुपये) हो गई, जो 4.4 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद से आगे थी।
मुनाफा 1.43 डॉलर (लगभग 115 रुपये) प्रति शेयर के अनुमान की तुलना में प्रति शेयर 1.52 डॉलर (लगभग 120 रुपये) पर स्थिर था।
1.5 फीसदी बढ़ी आईफोन की बिक्री
कंपनी ने बताया कि आईफोन की बिक्री 1.5 प्रतिशत बढ़कर 51.3 बिलियन डॉलर (लगभग 4,19,100 करोड़ रुपये) हो गई, जो कि 3.3 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद थी।
भारत के ग्राहकों का धन्यवाद
एपल के सीईओ टिम कुक ने समाचार एजेंसी रायटर्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कंपनी ने राजकोषीय दूसरी तिमाही में आईफोन की रिकॉर्ड बिक्री की है। कुक ने भारतीय ग्राहकों को इतनी बड़ी संख्या में आईफोन खरीदने के लिए भी धन्यवाद दिया।
आपको बता दें टिम कुक हाल ही में भारत दौरे पर आए थे। यहां पर उन्होंने मुंबई में भारत के पहले एपल स्टोर का उद्घाटन किया था।
मैक और वेयरेबल्स में घाटा
एपल के वेयरेबल्स बिजनेस में बिक्री, जिसमें एयरपोड्स और एपल वॉच जैसे उपकरण शामिल हैं, 1 प्रतिशत गिर गया। हालांकि कंपनी ने अनुमान लगाया था कि इस बिजनेस में 4.4 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है। रेफिनेटिव के अनुसार, मैक की बिक्री कंपनी के अनुमानित 25 प्रतिशत से अधिक 30 प्रतिशत गिर गई।