‘जानबूझकर खराब..’KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी,सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

‘जानबूझकर खराब..’KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी,सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल के घुटने में चोट लग गई थी। जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा। इसी के साथ ही केएल राहुल आने वाले समय में लंदन के ओवल में खेले जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपिंयनशिप के लिए टीम इंडिया का भी हिस्सा नहीं हो पाएंगे। केएल राहुल के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसके खिलाफ केएल ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।

राहुल का बल्ला पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रहा है। आईपीएल 2023 से बाहर होने से पहले भी वह अपनी छवि के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे। अब राहुल ने बताया है कि कैसे सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग खिलाड़ियों को प्रभावित करती है। टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके केएल राहुल ने एक पॉडकास्ट में कहा- यह (सोशल मीडिया ट्रोलिंग) कुछ ऐसा है जो कभी-कभी मुझपर असर डालता है लेकिन बहुत से खिलाड़ियों पर यब बहुत असर डालता है। जब हम खिलाड़ियों को सच में सपोर्ट की जरूरत होती है, तो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को लगता है कि उनके पास कमेंट करने की पावर है तो वो जिसे जो चाहे वो कह सकते हैं। यूजर्स को कम से कम इतना तो समझना चाहिए कि व्यक्ति किस इंसान किस स्थिति से गुजर रहा है।

सुनाई खरी-खोटी
केएल राहुल ने आगे कहा कि,कोई भी एथलीट जानबूझकर खराब प्रदर्शन नहीं करता है क्योंकि सब कड़ी मेहनत करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कभी-कभी परिणाम योजना के अनुसार नहीं होते हैं। उन्होंने कहा, ‘हममें से कोई भी बुरा प्रदर्शन नहीं करना चाहता क्योंकि खेल ही हमारा जीवन है। हम सब इसमें अपनी पूरी जान लगाते हैं।’

इसे भी पढ़े   Up के मैनपुरी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ,चाय बनी जहर

चोट की वजह से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो चुके राहुल ने आगे कहा, ‘मैं क्रिकेट के अलावा और कुछ नहीं जानता। मैं केवल यही काम करता हूं। कोई यह क्यों मानेगा कि मैं अपने खेल को लेकर गंभीर नहीं हूं या मैं पर्याप्त मेहनत नहीं कर रहा हूं? दुर्भाग्य से खेलों में कोई संबंध नहीं है। जैसे मैंने कहा कि आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं,जैसे मैं कड़ी मेहनत करता हूं लेकिन कई बार परिणाम मेरे पक्ष में नहीं आया।’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *