हमास के लिए एक-एक घंटे भारी,इजरायली सेना ने मचाई भारी तबाही,2100 आतंकी हुए ढेर

हमास के लिए एक-एक घंटे भारी,इजरायली सेना ने मचाई भारी तबाही,2100 आतंकी हुए ढेर
ख़बर को शेयर करे

इजरायली। इजरायल-हमास के जंग के बीच इजरायल को बड़ी सफलता मिली है। इजरायली मीडिया ने दावा किया कि 2100 हमास आतंकियों को मार गिराया हैं। इनमें से कई के शव इजरायल के इलाकों में बरामद किए गए हैं।

इजरायली सेना को हमास के खिलाफ जंग में मिली बड़ी सफलता
इजरायली सेना ने 2100 हमास आतंकियों को उतारा मौत के घाट

इजरायली सेना ने किया बड़ा दावा
इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि उनकी सेना को हमास के आतंकियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। हमास के जो आतंकी इजरायल में घुस आए हैं, उन्हें लेकर मीडिया ने दावा किया है। इजरायली सेना ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में 2100 हमास आतंकियों को मार गिराया है।

हमास के खिलाफ इजरायल का पलटवार
हमास के आतंकियों के खिलाफ इजरायली सेना लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने करीब 1500 हमास के आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें वो आतंकी भी शामिल हैं, जो सीमापार कर इजरायल में घुस गए थे।

हमास के आतंकी ढेर
इजरायल ने बताया कि हमास के आतंकियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। इसी क्रम में इजरायल की सीमा रक्षक बल और पुलिस की स्ट्राइक टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में नेटिवोट में दो सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया।

‘जंग का आगाज नहीं किया लेकिन खत्म हम ही करेंगे’-नेतन्याहू
हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा इजरायल किसी भी तरह से छूट देने के मूड में नहीं है। हमास के खिलाफ जंग के ऐलान के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित किया। सोमवार रात उन्होंने सपोर्ट के लिए दुनिया का आभार जताया। इसके साथ ही, नेतन्याहू ने हमास को सीधे चेतावनी दी।

इसे भी पढ़े   'लड़की हूं-लड़ सकती हूं, लेकिन राजस्थान नहीं जा सकतीं',बिना नाम लिए अनुराग ठाकुर ने प्रियंका पर साधा निशाना

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल युद्ध के दौर में है। उन्होंने कहा कि ये युद्ध इजरायल पर क्रूर तरीके से थोपा गया है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने ये युद्ध शुरू नहीं किया,लेकिन हम इसे खत्म करेंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *