Jobs:इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने का शानदार मौका,जानिए किन लोगों को मिलेगी नौकरी

Jobs:इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने का शानदार मौका,जानिए किन लोगों को मिलेगी नौकरी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। इंटेलीजेंस ब्यूरो ने बहुत से पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये विभाग मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंडर आता है और यहां 677 पद पर भर्ती निकली है। ये पद सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA),मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और जरूरी योग्यता रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं।

नोट करें जरूरी तारीखें
आईबी के इन पद के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 14 अक्टूबर 2023 के दिन और इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 13 नवंबर 2023 ये भी जान लें कि इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा,जिसका पता है – mha.gov.in.

वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 677 पद भरे जाएंगे. इनमें से 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट –मोटर ट्रांसपोर्ट के हैं। इसके अलावा 315 पद मल्टी-टास्किंग स्टाफ के हैं।

कौन कर सकता है आवेदन
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है। सिक्योरिटी असिस्टें पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। वहीं एमटीएस पद के लिए भी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन यही है। पहले पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल है और दूसरे पद के लिए एज लिमिट 18 से 25 साल तय की गई है।

इसे भी पढ़े   बोनी कपूर बेटी के लिए ढूंढ रहे हैं दूल्हा,जान्हवी के पति में होना चाहिए बस ये गुण

सेलेक्शन कैसे होगा
इन पद पर चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जैसे पहले टियर वन एग्जाम यानी लिखित परीक्षा होगी जो ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इसे बाद टियर टू एग्जाम होगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा। इसके बाद लोकल लैंग्वेज टेस्ट लिया जाएगा। ये केवल एसए पद के लिए है। इसके बाद इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा।

शुल्क और सैलरी कितनी है
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 50 रुपये देने होंगे। सेलेक्शन होने पर सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए सैलरी 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक है। एमटीएस पद की सैलरी 18000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *