18 बच्चे,43 महिलाओं समेत 183 बंधक अब भी हमास के पास
नई दिल्ली। इजरायल-हमास के बीच समझौते के तहत चल रहे सीजफायर के तीसरे दिन 17 बंधकों को रिहा किया गया है। इससे पहले पहले और दूसरे दिन कुल 41 बंधकों को रिहा किया जा चुका है। आपको बता दें कि हमास की कैद में अभी भी 18 बच्चों और 43 महिलाओं समेत कुल 183 लोग हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या हमास बाकी बंधकों को भी आजाद करेगा?
सीजफायर के पहले दिन 24 नवंबर, शुक्रवार को हमास आतंकियों ने अपने कब्जे से 24 लोगों को रिहा किया था। इनमें 13 इजरायली नागरिक थे, जबकि अन्य विदेशी नागरिक थे। इसके बाद दूसरे दिन 25 नवंबर, शनिवार को 13 इजरायली और 4 थाई नागरिकों को रिहा किया गया। फिर तीसरे दिन,26 नवंबर को हमास ने 14 इजरायली और 3 थाई नागरिकों को रिहा किया।
बढ़ सकती है सीजफायर की अवधि?
रविवार, 27 नवंबर की शाम जारी एक बयान में हमास ने कहा कि वो मानवीय युद्धविराम समझौते में कैद से रिहा किए गए लोगों की संख्या बढ़ाने के गंभीर प्रयासों के माध्यम से 4 दिन की अवधि खत्म होने के बाद संघर्ष विराम का विस्तार करना चाहता है। इससे पहले कतर ने भी कहा था कि युद्ध विराम की अवधि बढ़नी चाहिए ताकि और अधिक बंधकों की रिहाई को लेकर बात की जा सके। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हमास और अधिक बंधकों की रिहाई के लिए राजी हो सकता है और बाकी बचे 183 बंधकों में से भी कई लोगों की रिहाई हो सकती है।
आपको बता दें कि इजरायली मीडिया ने लिखा था कि रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने रविवार देर रात रिहा किए गए समूह को गाजा से बाहर स्थानांतरित कर दिया। कुछ को सीधे इजरायल को सौंप दिया गया, जबकि अन्य मिस्र के रास्ते चले गए।