ढोल नगाड़े, बैंड बाजा, डमरू शंखनाद की ध्वनि एवं‌ हर हर महादेव के उद्घोष से मोदी का स्वागत

ढोल नगाड़े, बैंड बाजा, डमरू शंखनाद की ध्वनि एवं‌ हर हर महादेव के उद्घोष से मोदी का स्वागत
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी(जनवार्ता)।तीन राज्यों के चुनावों में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर काशी की जनता ने काशी की गरिमा के अनुरूप उनका ऐतिहासिक स्वागत किया।
प्रधानमंत्री जी के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही हजारों की संख्या में पलक पावड़े बिछाए कार्यकर्ताओ एवं काशी की जनता ने हर हर महादेव के गगन भेदी उद्घोष के साथ उनकी जोरदार अगवानी और स्वागत किया गाजे-बाजे, ढोल नगाड़ा,ताशा, डमरू एवं शंखनाद करके और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर अपने प्रिय सांसद का अभूतपूर्व स्वागत किया।हालांकि भाजपा ने उनके स्वागत की मुकम्मल तैयारी पहले से ही की थी लेकिन ज्यों ही मोदी जी के आगमन की सूचना काशी की जनता को लगी तो बहुत बड़ी संख्या में काशी की जनता स्वेच्छा से एयरपोर्ट पहुंची और स्वागत में भाग लिया।
एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला, मिंट हाउस (नदेसर ) के लिए रवाना हुआ। मार्ग में जगह जगह बने स्वागत प्वाइंटों जिसमें बाबत पुर एयरपोर्ट, भेल, शिवपुर फ्लाईओवर, तरना, हरहुआ, शिवपुर चौराहा, गिलट बाजार, मिंट हाउस, केंटोनमेंट पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं काशीवासियों ने पीएम मोदी का हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के बीच गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

वाराणसी आगमन पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।

गिलट बाजार में सैकड़ों की संख्या में बटुकों ने मंत्रोच्चार के साथ काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री मोदी जी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मिंट हाउस से लेकर नमो घाट के बीच उनके यात्रा मार्ग में जगह जगह सड़क के दोनों और खड़ी काशी की जनता ने अपने प्रिय सांसद का भव्य स्वागत किया।

इसे भी पढ़े   'नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है' पर कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव किया पेश

स्वागत करने वालों में :

लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, कंटिंग मेमोरियल एवं नमो घाट पर  प्रधानमंत्री का स्वागत करने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सांसद बीपी सरोज, एमएलसी एवं जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक गण डॉ अवधेश सिंह, डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, टी.राम, सुनील पटेल, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, काशी क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्या, एमएलसी अरुण पाठक, अशोक चौरसिया, सुशील त्रिपाठी, संतोष पटेल, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, प्रदीप अग्रहरि, राजेश राजभर, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक पाण्डेय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नंदजी पांडेय, नवीन कपूर, संजय सोनकर, जगदीश त्रिपाठी, प्रवीण सिंह गौतम, अशोक पटेल, सुरेंद्र पटेल, राहुल सिंह, जेपी दूबे, आत्मा विश्वेश्वर, सुधीर  मिश्रा, प्रकाश यादव, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, विनिता सिंह, पूजा दीक्षित, शैलेन्द्र मिश्रा, संदीप केशरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *