टायर फटने से अनियंत्रित स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई
बड़ागाँव। कपसेठी मार्ग पर सोमवार दोपहर को बड़ागाँव से भदोही की तरफ जा रही तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो कुड़ी गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास अचानक टायर फटने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन से बड़ागाँव की तरफ आ रही ट्रक से टकरा गई । इस दुर्घटना में चालक सहित एक और लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस ने एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया । दुर्घटना के संदर्भ में उप निरीक्षक प्रिंस तिवारी ने बताया स्कॉर्पियो सवार आजमगढ़ से भदोही जा रहे थे जहां इनका कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था घायलों में से एक कि पहचान अनिल राय उम्र 55 वर्ष व दूसरे वाहिद अंसारी उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है । घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें सन्मुख हॉस्पिटल बाबतपुर में एडमिट कराया गया।