चंदौली के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा:वीरेंद्र सिंह

चंदौली के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा:वीरेंद्र सिंह
ख़बर को शेयर करे

विकास का रोड मैप शीघ्र 

जनता के लिए सदैव उपलब्ध हूं

चंदौली के सांसद ने शपथ के अंत में शास्त्री जी को याद किया

नई दिल्ली(जनवार्ता)। चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में शपथ लेने के बाद कहा कि चंदौली के विकास के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि चंदौली की जनता ने मुझे जिस उम्मीद में जिताया है, कसौटी पर खड़ा उतारूंगा। चंदौली के बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ करने का सोचा है। उसे अवश्य पूरा करूंगा। 10 वर्षों तक सत्ता के बवजूद चंदौली पीछे रह गया। चंदौली को विकसित जिला बनाने के लिए प्रयास करूंगा। शपथ लेने के बाद जनवार्ता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नया जिला होने के बावजूद चंदौली में प्राकृतिक रूप से काफी संपन्नता है। विकास का रोड मैप बनाकर विकास करने के लिए तत्पर हूं। जनता के लिए मेरे दरवाजे सदैव खुले हैं। जनता के सुख-दुख में निरंतर सम्मिलित होता रहूंगा। सभी के लिए समान रूप से काम करूंगा।

सांसद वीरेंद्र सिंह ने शपथ के  अंत में स्व लालबहादुर शास्त्रों जी को याद करके जय जवान,जय किसान,जय संविधान का नारा दिया


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   Shardiya Navratri 2023: सुख सौभाग्य के लिए मां को नौ दिन लगाएं ये भोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *