ट्रेन से धक्का लगने पर युवक की मौंत
लोहता। थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के सामने गुरुवार की सांयकाल ट्रेन से धक्का लगने से एक युवक की मौंत हो.ग ई। सूचनापरक पुलिस मौंके पर पहुंची शव का शिनाख्त कराने.का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों.ने बताया की ट्रेन वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही थी। तो वह युवक ट्रेन की तरफ ही बढता जा रहा था। लोगों ने आवाज भी लगाई लेकिन वह सूना नहीं ट्रेन से धक्का लगने से.वह दूर फेका गया। जिससे उसके सर.में.चोट लग ग ई और उसकी मौंत ह़ो ग ईः प्रभारी निरिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया की उसकी उम्र लगभग 35 साल लगरही है। काले रंग का पैंट और आधा सफेद और आधा काले.रंग का शर्ट तथा पैर में चप्पल पहना है। आसपास के लोगों की सहायता से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।