ससुर पर तलवार से प्रहार कर किया गम्भीर घायल
सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सेक्टर एक में परिवारिक विवाद में चली तलवार से ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार की है। 65 वर्षीय प्रभु पुत्र स्व. परदेसी राम, निवासी सेक्टर चार, दोपहर करीब 2 बजे वीआईपी गेस्ट हाउस से काम करके घर वापस जा रहे थे। इसी बीच सेक्टर एक के समीप उनके अपने दामाद व परिवार के अन्य लोगों ने घेर कर तलवार से वार करके लहूलुहान कर दिया। घायल प्रभु किसी तरह अपनी जान बचाते हुए अपने घर पहुंचे और परिवार को आपबीती बताई।तत्पश्चात परिवार के लोगों ने आनन फानन में ओबरा परियोजना हॉस्पिटल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया तथा थाने में तहरीर दी। घायल प्रभु को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। प्रार्थना पत्र मिलते ही प्रशासन हरकत में आई और आरोपियों को खोजने में जुट गई।थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज भानु प्रताप सिंह व अन्य प्रशासन के लोग अस्पताल में मौजूद रहे।