7 दिन में LLB, B. Tech…50 हजार में इंजीनियरिंग,65 हजार में लॉ की डिग्री! ऐसा शॉर्टकट भारी पड़ेगा

7 दिन में LLB, B. Tech…50 हजार में इंजीनियरिंग,65 हजार में लॉ की डिग्री! ऐसा शॉर्टकट भारी पड़ेगा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एक इंस्टीट्यूट जो हफ्ते भर में बीटेक, एलएलबी जैसी डिग्रियां दिलाता है। वो भी एक नहीं, 8-8 यूनिवर्सिटीज की। सही पढ़ा आपने। ऐसे ही एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट का नाम सामने आया है। ये संस्थान हरियाणा के हिसार जिले में है। इसके मैनेजर पर पैसे लेकर करीब आठ यूनिवर्सिटीज की डिग्रियां बेचने का आरोप है। इसमें लॉ से लेकर इंजीनियरिंग की डिग्री शामिल है। डिग्रियों के अलग-अलग रेट भी तय किए गए।

एलएलबी की डिग्री का रेट 65 हजार तो इंजीनियरिंग की डिग्री 50 हजार से लेकर 60 हजार तक में दी जा रही थी। यहां छापा पड़ा और अधिकारियों को वहां चार लड़कियां मिलीं, जिन्होंने बताया कि वे फोन पर डील करती थीं। हफ्ते भर में डिग्री दे दी जाती थी।

जिसने ये डिग्रियां लीं,उनका अब क्या होगा?
आरोपी मालिक सीताराम करीब 5 साल से सिरसा में यह नेक्सस चला रहा था। पहले आरोपी फोटोस्टेट की दुकान पर काम करता था। यहीं पर उसने फर्जी डिग्री बनाने का काम सीखा। पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश करेगी कि वह डिग्रियां कहां से छपवाता था। कौन-कौन सी डिग्री किस-किस व्यक्ति को और कब-कब दी गई। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस इंस्टीट्यूट से डिग्री लेने वाले फर्जी वकील और इंजीनियर अब कहां सेवाएं दे रहे हैं। क्या उन्होंने फर्जी डिग्री से कोई फायदे का पद हासिल किया है या नहीं?

प्रशासन को कई दिनों से फर्जी डिग्रियों की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसी ही एक शिकायत डीसी के पास आई, जिसमें फर्जी डिग्री का मामला सामने आया। इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने गुरुवार को सिरसा के द्वारकापुरी क्षेत्र में सालासर मंदिर के सामने साई इंस्टीट्यूट पर छापा मारा। यहां कई यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां और सर्टिफिकेट बरामद किए। इंस्टीट्यूट से हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय के यूजी, पीजी सहित अन्य कोर्स के सर्टिफिकेट मिले हैं। वह माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी देता था।

इसे भी पढ़े   वजन घटाने के साथ कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने तक, जानिए लौकी का जूस पीने के अनोखे फायदे

इंस्टीट्यूट से सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल की मुहरें भी बरामद हुई हैं। फर्जी सील, दस्तावेज, फॉर्म और फर्जी डिग्रियां छापने का सामान भी मिला। इसके साथ यहां लगे कैमरे भी जब्त किए। श्री साईं आईटीआई, श्री साईं पैरामेडिकल, श्री साईं जॉब कंसल्टेंट के कागजात भी मिले। संचालक ने इन नामों से भी संस्थाएं बनाई हुई थीं। फिलहाल टीम ने इंस्टीट्यूट को सील कर दिया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *