कास्मेटिक की दुकान में भीषण आग
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बाज़ार में सुबह के करीब 5 बजे अज्ञात कारणों के चलते कास्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। ज्ञात हो कि खुटहन चौराहे पर स्थित राधा कृष्ण कास्मेटिक की दुकान में भोर की सुबह करीब 5 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आधे से अधिक सामान जलकर राख हो गया। गलीमत रही कि और पीछे तक आग नही लगी क्योंकि पीछे कपड़े भी रखे हुए थें वहां आग पहुँचती तो और भी नुकसान हो सकता था। दुकानदार मालिक मोनू यादव ने बताया कि दस लाख से अधिक रुपये के समान का नुकसान हुआ है। मोनू यादव कैराडीह गांव के रहने वाले है।