कार व ई रिक्शा में टक्कर एक घायल
जौनपुर। कार व ई रिक्शा मे टक्कर रिक्शा चालक जख्मी निजी चिकित्सालय मे भर्ती। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा मोड़ के पास जलालपुर से कलान परीक्षा दिलाने जा रही इर्टिगा कार व लाल दरवाजा जौनपुर निवासी ई रिक्शा चालक राकेश मौर्य उम्र लगभग 35वर्ष खेतासराय से सवारी छोड़ कर जौनपुर जा रहा था कि दोनों मे आमने सामने टक्कर हो गईं जिसमे ई रिक्शा सड़क के किनारे खाई मे पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने उसे तुरन्त एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे मे लेकर बिधिक कारवाही मे जुट गईं।