चश्मा अगर विदेशी है तो संविधान में भारतीयता नहीं दिखेगी… संसद में अमित शाह ने विपक्ष को…
नई दिल्ली। संसद के मानसून सेशन के दौरान आज लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश किया जाएगा। इसके अलावा राज्यसभा में संविधान दिवस को लेकर बस होगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बहस में बोलेंगे। कहा जा रहा है कि मंगलवार को एक बार फिर से संसद के दोनों सदनों में बहस हो सकती है। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
दूसरी तरफ से वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। मुस्लिम पक्ष और हिंदू पक्ष की कुल 7 याचिकाओं पर देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष ने अपनी 6 याचिकाओं में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अलग-अलग आदेशों को चुनौती दी है। इनमें हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल मुकदमों को सुनवाई योग्य मानने का इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, व्यास जी के तहखाने में पूजा की इजाजत, वजूखाना के सर्वे की इजाजत, एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति शामिल है।
राजस्थान को बड़ी सौगात
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज यानी 17 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ यानी राजस्थान सरकार के 01 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे जयपुर, राजस्थान में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से संबंधित 46,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें 7 केंद्र सरकार की और 2 राज्य सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं। वे 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें 9 केंद्र सरकार की और 6 राज्य सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं।
दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। सोमवार देर रात जारी किए गए इस फैसले से एक बार फिर पाबंदियां बढ़ गई हैं। मंगलवार की सुबह जारी किए गए AQI आंकड़ों ने फिर से सभी को हैरान कर दिया है। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबतिक दिल्ली मथुरा रोड का AQI 429, प्रतापगंज AQI 444, ओखला फेज-2 AQI 433, नेहरू नगर 461, आनंद विहार 465, लोधी रोड 361, आइटीओ 434, आरके पुरम 427, नॉर्थ कैंपस का AQI 431 मांपा गया है।