मुस्लिम इलाके में मन्दिर की खोज या फिर तमाशा
*प्रशासन ने मांगा समय*
-प्रशासन की कार्रवाई पर मकान मालिक को कोई एतराज नहीं, लेकिन न्याय हो
वाराणसी (जनवार्ता)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा गोल चबूतरा इलाके में देर रात मन्दिर मिलने पर तमाशा देखने को मिला। जहाँ सुबह होते ही बंगाली समाज की महिलाओं ने जय श्री राम,हर हर महादेव के उद्घोष एवं शंखनाद किया। महिलाओं का कहना है कि हमारा उद्देश्य सिर्फ मंदिर खुलने और पूजा पाठ का है ना ही कोई उद्देश्य विवाद का है। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। दावा है कि मुस्लिम इलाके में ढाई सौ साल पुराना मंदिर मिला है। इस मंदिर पर 10 साल से ताला बंद है। मंदिर के अंदर केवल मिट्टी भरी है और कुछ दिखाई नहीं दिया।
इस पर मकान मालिक राशिद खान उर्फ ताज बाबा का कहना है कि यह मेरी प्रॉपर्टी है। इसमें किसी और को पूजा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। जो जैसा है वैसे रहने दिया जाए। इस मामले को ना जाने क्यों इतना हाईलाइट किया जा रहा है। यहाँ ना तो किसी धर्म के साथ खिलवाड़ होगा और ना ही किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बनारस का प्राचीन मोहल्ला मदनपुरा है। जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिलेगी। यहां पर लोग कह रहे हैं कि मंदिर खोजा गया है लेकिन यह तो काफी पुराना मंदिर है। इस पर किसी का कब्जा नहीं है। इसका दरवाजा अलग है। यह मकान मालिक पहले हिंदू थे लेकिन किसी कारण से वो मुस्लिम समुदाय में हो गए। सुबह से ही मोहल्ला में तमाशा देखने को मिल रहा है लेकिन हम सब समझदार और सुलझे हुए व्यक्ति हैं। यह जांच पड़ताल एवं कार्रवाई का काम तो प्रशासन का है। अब इसमें देखना है की प्रशासन न्याय करती है या फिर यूँही तमाशा जारी रखती है।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है मन्दिर के स्वरूप में है। जो मामला अभी संज्ञान में आया है,रिकार्ड देखने एवं जांच पड़ताल में लगभग चार दिन का समय लगेगा। उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा।
मौके पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल ,पुलिस अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही।