भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के बीच प्रार्थनाओं का दौर जारी,टीम इंडिया की जीत के लिए महाकाल मंदिर में हुई पूजा

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के बीच प्रार्थनाओं का दौर जारी,टीम इंडिया की जीत के लिए महाकाल मंदिर में हुई पूजा
ख़बर को शेयर करे

अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला है। इसे लेकर हर किसी में एक्साइटमेंट बरकरार है। भारतवासी इस महामुकाबले को लेकर जीत की कामना कर रहे हैं। इसी बीच अब महाकाल मंदिर में भी विशेष पूजा की गई है।

कुछ घंटे में टीम इंडिया-पाक के बीच महामुकाबला
2 बजे से शुरू होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच

टीम इंडिया की जीत के लिए की गई खास पूजा
2 बजे से शुरू होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजन और अभिषेक हुआ। मंत्र उच्चारण के साथ इंडियन टीम की जीत की कामना की गई।

भारत की जीत के लिए महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक,’भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा की जा रही है।’ पुजारी गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा महाकाल के दरबार में भारत की जीत को लेकर विशेष पूजा की गई है।

मैच पर टिकी हर किसी की निगाहें
जाहिर है कि जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तब-तब सभी की निगाहें इस मैच पर टिक जाती हैं। इस वक्त भारतीय टीम की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है।

2 बजे का इंतजार
आज का दिन क्रिकेट लवर्स के लिए बहुत बड़ा दिन है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक में एक्साइटमेंट बनी हुई है। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम भी लंका फतह कर जीत हासिल करने के लिए कमर कस चुकी है। अब 2 बजे का इंतजार है जब इंडियन और पाकिस्तानी टीम मैदान में उतरेगी। इस जबरदस्त मुकाबले के लिए हर कोई उत्साह से भरा हुआ है। अब देखना ये होगा कि इस मच अवेटेड मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है।

इसे भी पढ़े   दिनदहाड़े लूट पर भड़के केजरीवाल,कहा-LG को दे देना चाहिए इस्तीफा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *