मड़िहान में जमीन हेरा-फेरी कर,कोर्ट के आदेशों का अवहेलना करने वाले लेखपाल निलंबित

मड़िहान में जमीन हेरा-फेरी कर,कोर्ट के आदेशों का अवहेलना करने वाले लेखपाल निलंबित
ख़बर को शेयर करे

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान के सोनभद्र मिर्जापुर संपर्क मार्ग पर ग्राम देवरी कलां तहसील के पास करोड़ों की जमीन हेरा-फेरी व चहारदीवारी गिराने का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ा जा रहा है। इस मामले को देखते हुए देवरी कलां के लेखपाल को तत्काल प्रभाव में लेते हुए निलंबित कर दिया गया है।इस मामले में लिप्त तहसील के एक अधिकारी पर गाज गिर सकती है। जानकारी के अनुसार मड़िहान तहसील के पास मिर्जापुर सोनभद्र संपर्क मार्ग किनारे एक ज़मीन प्लाट पर राम-लखन सिंह का कब्जा है। ज़मीन पर राम-लखन सिंह चारदीवारी कर ,हाट मिक्स प्लांट बैठा रखें हैं । बताया जाता है कि इसी जमीन पर रामराज यादव व राम लखन सिंह अपना अपना दावा करते हैं। इस मामले में विगत कुछ दिनों पहले राम-लखन सिंह ने आरोप लगाया कि चकबंदी के दौरान रामराज यादव अधिकारियों के मिली भगत से अभिलेखों में हेरा-फेरी कर नक्शा तरमीम कर उसके जमीन की चहारदीवारी जमींदोज करा दिया है। तत्कालीन लेखपाल देवरी कलां की भूमिका संदिग्ध मानकर निलंबित भी कर दिया गया है। न्यायालय से स्थगत आदेश के बावजूद दीवार गिरवा दिया गया। चारदीवारी गिराने की शिकायत पर मड़िहान थाने पर रामराज यादव व दस अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं लेखपाल का सहयोग करने वाले तहसील के एक अधिकारी पर गाज गिर सकती है। चहारदीवारी जमींदोज पर एडिशनल एसपी नक्सल मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े    कांग्रेस ने जारी की वाराणसी के लिए 21 पार्षद प्रत्याशियों की सूची, महिलाओं पर बड़ा दांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *