6 गोली से कोहराम…पहली पोस्टिंग में बने हत्या के आरोपी

6 गोली से कोहराम…पहली पोस्टिंग में बने हत्या के आरोपी
ख़बर को शेयर करे

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में एक डीएसपी पर रिश्वत न देने पर गोली चलाने का आरोप लगा है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार रात सासाराम में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई। आरोप है कि डीएसपी वसूली करने गए थे और विवाद के बाद उन्होंने गोली चला दी। मृतक की पहचान राणा ओम प्रकाश के रूप में हुई है। आरोपी डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल हैं, जिन्होंने इसी साल जनवरी में रोहतास में अपनी पहली तैनाती ज्वाइन की थी।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, रोहतास जिले के सासाराम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार की रात, एक जन्मदिन पार्टी के दौरान ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल पर गोलीबारी का आरोप लगा है। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सेनानी गांव निवासी राणा ओम प्रकाश उर्फ बादल कुमार के रूप में हुई है। घायलों में अतुल कुमार और विनोद कुमार शामिल हैं।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग करहा मोड़ पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे है और शराब भी पी रहे है। जानकारी मिलने पर डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल अपने बॉडीगार्ड और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वे कानूनी कार्रवाई करने की बजाय वसूली करने गए थे। पार्टी में मौजूद लोगों और डीएसपी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद डीएसपी ने कथित तौर पर गोली चला दी, जिसमें राणा ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़े   कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य

मृतक के परिजनों का क्या है आरोप
मृतक के भाई राहुल रंजन ने सासाराम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि शुक्रवार रात उसके बड़े भाई राणा ओम प्रकाश अपने दोस्तों के साथ पीर बाबा के पास बर्थडे पार्टी कर रहे थे। इसी बीच यातायात थाना के डीएसपी मोहम्मद आदिल मौके पर अपने बॉडीगार्ड सोनू और तीन चार अन्य लोगों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बर्थडे पार्टी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए और विरोध करने पर धमकाने लगे।

विरोध करने पर डीएसपी ने मारी गोली
राहुल ने आगे बताया कि जब पार्टी कर रहे लोगों ने डीएसपी का विरोध किया, तो उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने कुल छह फायर किए। ओम प्रकाश के सीने में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति के हाथ और दूसरे के माथे पर गंभीर चोट आई है। इसके बाद डीएसपी ने सभी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और निकल गए।

डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल
आरोपी डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले हैं। उन्होंने बीआईटी मेसरा से एमटेक और जामिया मिलिया इस्लामिया से बीटेक किया है। 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 22वां रैंक हासिल करने के बाद उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया था। रोहतास में ट्रैफिक डीएसपी के तौर पर यह उनकी पहली तैनाती थी, जो जनवरी 2024 में शुरू हुई थी। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   इंडिगो फ्लाइट से वाराणसी से दिल्ली जा रहे यात्री को आया हार्ट अटैक, मौत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *