नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग अपहृता पूर्व में सकुशल बरामद
भदोही। भदोही के थाना सुरियावां क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दिनांक 05 जनवरी 2025 को पीड़िता के पिता ने थाना सुरियावां में अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने और आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर उसे भगा ले जाने की सूचना दी। इस पर थाना सुरियावां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मु.अ.सं. 05/2025 धारा 137(2), 87 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। नाबालिग अपहृता की सकुशल बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम ने तेजी से जांच प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने इस मामले में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी और महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। स्थानीय पुलिस ने मेहनत और सूझबूझ से नाबालिग को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर लिया था।आज, दिनांक 07 जनवरी 2025 को थाना सुरियावां पुलिस ने अभियोग से संबंधित वांछित आरोपी राज शर्मा (पुत्र आजाद शर्मा, निवासी मधुपट्टी, थाना सुरियावां, जनपद भदोही, उम्र लगभग 20 वर्ष) को कस्बा सुरियावां के टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। पुलिस ने एक बार फिर से साबित किया है कि महिला सुरक्षा और न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सर्वोपरि है।