अल्लूरी सीताराम राजू को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि; कहा-‘उनका साहस हर भारतीय के लिए प्रेरणा’

अल्लूरी सीताराम राजू को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि; कहा-‘उनका साहस हर भारतीय के लिए प्रेरणा’
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के भीमावरम अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि ” सेनानियों के सपनों का भारत जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनके लिए नया भारत एक होना चाहिए।”

देश भारत आजादी के 75 साल पूरे होने पर ‘अमृत का महोत्सव’ मना रहा है। इसका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “देश अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती भी मना रहा है। साथ ही देश की आजादी के लिए ‘रम्पा क्रांति’ के भी 100 साल पूरे हो गए हैं। मैं सिर झुकाकर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा,”पिछले 8 वर्षों में, हमने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है, अल्लूरी सीताराम राजू के सिद्धांतों पर चलते हुए, हमने आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया है।”

अल्लूरी सीताराम राजू मेमोरियल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में बनाए जा रहे संग्रहालय के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “आजादी के बाद पहली बार देश में आदिवासी गौरव और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आदिवासी संग्रहालयों की स्थापना की जा रही है। ‘अल्लूरी सीताराम राजू मेमोरियल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम’ आंध्र प्रदेश के लंबासिंगी में भी बनाया जा रहा है।”

पीएम मोदी ने देश के प्रति सीताराम राजू के बलिदान और आदिवासी समाज के लिए उनके प्रयासों को याद करते हुए कहा कि सीताराम राजू के जन्म से लेकर उनके बलिदान तक उनकी जीवन यात्रा सभी लोगों के लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “उन्होंने अपना जीवन आदिवासी समाज के अधिकारों, उनके सुख-दुख और देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया।”

इसे भी पढ़े   वो जमीन पर पड़ा रहा,उस पर 1-2 नहीं आठ बार चढ़ाया गया ट्रैक्टर

कौन हैं अल्लूरी सीताराम राजू?
अल्लूरी सीताराम राजू 4 जुलाई 1897 को पैदा हुए एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें पूर्वी घाट क्षेत्र में आदिवासी समुदायों के हितों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए याद किया जाता है। उन्होंने रम्पा विद्रोह का भी नेतृत्व किया और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें “मन्यम वीरुडु” (जंगलों का नायक) कहा जाता था।

उनकी 125वीं जयंती के मद्देनजर, सरकार ने साल भर चलने वाले समारोहों के हिस्से के रूप में कई पहल की योजना बनाई है। जिसमें विजयनगरम जिले के पंडरंगी में अल्लूरी सीताराम राजू के जन्मस्थान और चिंतापल्ली पुलिस स्टेशन (रम्पा विद्रोह के 100 साल पूरे होने पर) का जीर्णोद्धार, ध्यान मुद्रा में अल्लूरी सीताराम राजू की मूर्ति के साथ मोगल्लू में अल्लूरी ध्यान मंदिर का निर्माण शामिल है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *