मणिपुर बर्बरता पर विपक्ष का संसद में हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

मणिपुर बर्बरता पर विपक्ष का संसद में हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मणिपुर की घटना पर गुरुवार को सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है। वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है विपक्ष नए-नए तरीके से चर्चा को रोकना चाहता है।

मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के प्रति विपक्ष गंभीर नहीं-राजनाथ सिंह
मणिपुर की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि चर्चा के प्रति विपक्ष गंभीर नहीं है क्योंकि सरकार तो चाहती है कि मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। PM मोदी ने भी कहा है कि जिस प्रकार की घटना हुई है उससे पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है और उन्होंने मामले में कठोर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।

मणिपुर में जो हुआ देश का सिर शर्म से झुक गया -निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि मणिपुर में जो हुआ है उससे देश का सिर शर्म से झुक गया है। यह एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है जिससे राज्य गुजर रहा है,सभी समुदाय पीड़ित हैं अपराधियों को पकड़ना और सजा दिलाना हमारी प्राथमिकता।

मणिपुर में जो हुआ वो बहुत ही घिनौनी घटना -हेमा मालिनी
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ वो बहुत ही घिनौनी घटना है। ऐसा महिलाओं के साथ नहीं होना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जवाब दिया है। विपक्ष हमेशा प्रधानमंत्री मोदी जो करते हैं उसके खिलाफ बोलते हैं।

विपक्ष चर्चा से भाग रहा है-अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मणिपुर की घटना पर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? हम संवेदनशील हैं और चर्चा में भाग लेना चाहते हैं लेकिन विपक्ष जिम्मेदारी से भाग रहा है और चर्चा से भी भाग रहा है।

इसे भी पढ़े   भीम आर्मी नेता की शवयात्रा के दौरान बवाल, दुकान व नगर परिषद कार्यालय में तोड़फोड़; तनाव का माहौल

बहुत दुखद घटना है- रंजन गोगोई
पूर्व CJI और बीजेपी सांसद रंजन गोगोई ने कहा कि मणिपुर का वायरल वीडियो पर टिप्पणी करने के लिए कुछ भी नहीं है। यह बहुत दुखद है।

राघव चड्ढा ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की उठाई मांग
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है और वहां जो दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे पूरे हिंदुस्तान का दिल दहल गया है। इस विषय पर चर्चा जरूरी है।

नए-नए तरीके से चर्चा को रोक रहा विपक्ष-केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नए-नए तरीके से चर्चा को रोकना और बहस करना ये बिल्कुल गलत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सार्थक चर्चा करना चाहते हैं इसलिए वो सहयोग करें लेकिन वे चर्चा ही नहीं करना चाहते हैं। वे हर बार ऐसे मुद्दे लाते हैं जिसमें मुद्दा नहीं रहता है।

सरकार हर बहस के लिए तैयार -राजनाथ सिंह
लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि हंगामें से समस्या का समाधान नहीं होगा। सरकार हर बहस के लिए तैयार है। मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। मगर हंगामें की वजह से चर्चा संभव नहीं है।

मणिपुर की घटना पर राजनीति ना हो-अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन में मणिपुर की घटना पर चर्चा को लेकर कहा कि विपक्ष बार-बार अपना विचार बदल रहा है। सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

मणिपुर बर्बरता पर सदन में हंगामे के आसार
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत गुरुवार, 20 जुलाई को हो गई जो 11 अगस्त तक चलेगा। सत्र के पहले दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मणिपुर की घटना का जिक्र किया था और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।आज भी मणिपुर बर्बरता की घटना को लेकर सदन में हंगामे के आसार है।

इसे भी पढ़े   युवाओं में क्यों बढ़ रहे हैं कार्डियक अरेस्ट के मामले? जानें इससे बचाव के 4 आसान तरीके

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *