अमेरिका ने 400 चिनूक हेलिकॉप्टर्स की उड़ान रोकी:भारत ने रिपोर्ट मांगी

अमेरिका ने 400 चिनूक हेलिकॉप्टर्स की उड़ान रोकी:भारत ने रिपोर्ट मांगी
ख़बर को शेयर करे

वॉशिंगटन। अमेरिका ने करीब 400 चिनूक हेलिकॉप्टर्स की उड़ान पर रोक लगा दी है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक अमेरिकी सेना ने इंजन में आग लगने की आशंका को देखते हुए यह फैसला किया है। इस बीच, भारत ने अमेरिका से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

अमेरिकी सेना के अधिकारियों को चिनूक हेलिकॉप्टर्स के इंजन में कुछ खराबी होने की आशंका है। एक अफसर ने कहा-कुछ हेलिकॉप्टर्स के इंजन में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने करीब 70 हेलिकॉप्टर्स का इंस्पेक्शन किया। इसके बाद चिनूक के पूरे बेड़े के फ्लाइट ऑपरेशन्स रोक दिए गए हैं।

भारत के पास अभी 15 चिनूक हैं
इंडियन एयरफोर्स ने अमेरिका से चिनूक हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर लगाई गई रोक के बारे में जानकारी मांगी है। भारतीय वायुसेना ने कहा- हमारे पास 15 चिनूक मौजूद हैं। सभी ऑपरेशन्स में हिस्सा लेते हैं। भारत में इनकी उड़ानें नहीं रोकी गई हैं। हमने अमेरिकी कंपनी से वजह पूछी है। ये भी पूछा है कि क्या उससे भारतीय वायुसेना की चिनूक फ्लीट को कोई खतरा है। भारतीय वायुसेना की फ्लीट चंड़ीगढ़ के एयरफोर्स बेस पर तैनात है।

सितम्बर 2015 में भारत ने वायुसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए अमेरिका से 15 चिनूक हेलिकॉप्टर्स की डील की थी। कीमत करीब 3.1 बिलियन डॉलर थी। चिनूक 11 टन लोड और 45 सैनिकों को हथियार समेत ले जाने की काबिलियत रखता है।

चिनूक की खासियत
चिनूक हेलिकॉप्टर में 3 क्रू मेंबर्स- पायलट, को-पायलट, फ्लाइट इंजीनियर या लोडमास्टर बैठ सकते हैं। इसकी रेंज 740 KM है।
98 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की स्पीड 315 KM प्रतिघंटा है।
यह 12.5 फीट चौड़ा और 18.11 फीट ऊंचा होता है।

इसे भी पढ़े   मृतकों के परिवार के प्रति सहानुभूति सरकार से आर्थिक मदद की सपा अध्यक्ष ने की मांग

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *