पाकिस्तान की नापाक हरकत;अरनिया सेक्टर में तोड़ा सीजफायर,मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में स्थित भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर तोड़कर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों पर फायरिंग की। पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से की गई फायरिंग का भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि पाकिस्तान द्वारा यह हरकत इसी क्षेत्र में BSF के द्वारा कुछ दिनों पहले एक घुसपैठिए के पकड़े जाने के बाद की गई है।
BSF के सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 9 बजे पाकिस्तान के खानोर इलाके में तैनात पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के एक दल पर फायरिंग कर दी। यह दल उस दौरान सीमा पर लगे बाड़ के मेंटेनेंस में लगा हुआ था। जवानों ने पाकिस्तान के इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी रेंजरों के इस हरकत की सूचना बीएसएफ के आला अधिकारियों को दी गई।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के इस कृत्य में किसी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि फरवरी 2020 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने पहली बार यह कार्रवाई की है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए BSF के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह अलर्ट बीएसएफ जम्मू के जवानों ने अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा की गई फायरिंग का करारा जवाब दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बीएसएफ के उप निरीक्षक जनरल एसपीएस संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि,”आज सुबह पाकिस्तान रेंजर्स के सैनिकों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसका जम्मू के सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने करारा जवाब दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2020 में जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर संघर्ष विराम के लिए समझौता किया था,जिसके बाद दोनों देशों के बीच स्थित नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थानीय निवासियों ने खेती फिर से शुरू की थी। करीब डेढ़ साल बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान के इस कृत्य का बीएसएफ कर्मियों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।